अमरथ गांव से पदाधिकारीयों ने मोहर्रम अखाड़ा के दौरान लाए गए डीजे को जब्त करने के बाद लोग आकर्षित हो गए और रविवार की दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक ताजिया व परंपरागत हथियार के साथ सड़क को जाम कर दिया और जमकर बवाल काटते रहे। डीजे को छोड़ने की मांग पर बांस- बल्ला लगाकर अड़े रहे। फिर डीजे छोड़ने के आश्वासन पर जाम हटवाया गया।