ग्राम चाचरियापाटी में झोलाछाप डॉक्टर का पर्दाफाश ग्राम चाचरिया पाटी में झोलाछाप डॉक्टर पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है जिसमें एक प्राइवेट दवाखाने में संचालित तथाकथित बंगाली डॉक्टर का पर्दाफाश किया वह बिना मान्यता व डिग्रि के मरीजऔर पंजीयन के मरीजों का इलाज कर रहा था गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से समाजसेवीयो ने मांग की है कि बिना डिग्री के डॉक्टर है।