बिलग्राम कोतवाली में पीएम श्री कंपोजिट स्कूल अलियापुर बिलग्राम के विद्यार्थियों को शनिवार दोपहर लगभग 2:00 बजे दरोगा अजय तोमर ने कानूनी पाठ पढ़ाया और दरोगा अजय तोमर ने मिशन शक्ति के तहत गतिविधि पर नज़र रखना हेल्प लाइन नंबर व FIR लिखने एवम गिरफ्तारी के समय व अन्य नियम के बारे मे बच्चो को तमाम जानकारियों से अवगत करवाया।