गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड के रारो पंचायत के ग्रामीणों ने उपायुक्त, उप विकास आयुक्त और मनरेगा लोकपाल को आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार की दोपहर करीब 12बजे ग्रामीणों का कहना है कि रारो गांव में उमेश यादव के खेत में स्वीकृत कुआं और डोभा योजना पर एक दिन भी काम नहीं हुआ, फिर भी राशि की निकासी कर ली गई। आवेदन में बताया गया कि कुआं निर्माण पर 1,30,128 रुपये