अवागढ़ थाने में पूर्व में दर्ज किए गए एक मुकदमे को लेकर किसान नेता बुधवार दोपहर SSP मिले और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।और मुकदमे के वादी ठाकुर दास के द्वारा मेडिकल परीक्षण की पैनल से जांच कराए जाने की मांग की है,शिकायत कर्ता सुनील कुमार निवासी कुशवा ने बताया उसके विरुद्ध ठाकरदास द्वारा षड्यंत्र के झूठा मुकदमा निर्दोष लोगों को फसाया जा रहा है।