रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस को मुजफ्फरनगर निवासी अंकित नाम के व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि वह मंडावली स्थित फैक्ट्री में किसी काम से गया था। वापस लौटा तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। बताया गया कि आसपास बाइक की काफी तलाश की गई। लेकिन बाइक का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।