तरहसी प्रखंड मुख्यालय के चंदन बीज भंडार में क्षेत्र के किसान खाद के लिए परेशान रहे। बड़ी संख्या में महिला-पुरुष किसान शनिवार सुबह से दुकान पहुंचे थे। सरकार द्वारा निर्धारित 266 रुपए के दर से खाद की मांग कर रहे थे लेकिन दुकानदार 350 रुपए की दर से खाद का पैकेट देने को तैयार था। बात नहीं बनने पर दुकानदार बाबूलाल साहू मशीन में तकनीकी परेशानी बताकर फरार हो गया।