आज दिनांक 2 सितंबर 12:00 प्राप्त जानकारी अनुसार थाना नजीबाबाद, जनपद बिजनौर दिनांक: 02.09.2025 का0 2576 अमित द्वारा ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लेने के संबंध में अवगत कराना है कि आज दिनांक 02.09.2025 को समय 10.39 बजे सीएचसी समीपुर, नजीबाबाद से प्राप्त एक मीमो से जानकारी हुई कि वर्तमान मे पुलिस लाइन, बिजनौर मे तैनात वर्ष 2021 बैच के आरक्षी 2576 अमित कुमार है।