मधुपुर विधानसभा एवं देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बारावां गांव में पिछले दो माह से बिजली नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. इसे लेकर बारावां गांव के दर्जनों ग्रामीणों जिसमें मुखिया मंदाकिनी भारती, वार्ड सदस्य सुनीता देवी सहित ग्रामीण मंगल सिंह, सीताराम राउत, हलधर सिंह, रामदेव राउत, अर्चना कुमारी, शंभू रमानी, यशोदा देवी आदि ने विद्यु