मंडीदीप में 2 सितंबर की सुबह करीब 9:10 बजे एक सड़क हादसा हुआ। फरियादी दिलीप कुमार सराटकर, निवासी शीतल मेगा सिटी, जो ल्युपिन कंपनी में प्रोडक्शन ऑफिसर हैं, अपनी कार से ड्यूटी पर जा रहे थे। जैसे ही वे HEG ब्रिज के पास सर्विस रोड पहुंचे, कॉलेज की बस के चालक ने तेज और लापरवाही से बस चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी। पुलिस ने किया मामला तर्ज।