बुधवार को दोपहर 3 बजे जिला चिकित्सालय झाबुआ में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल टीम और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य आत्महत्या जैसे संवेदनशील विषय पर समाज में खुलकर संवाद स्थापित करना।।