चकमोह महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष एवं युवा कार्यकर्ता प्रिंस ने कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि जिस ‘58 साल तक पक्की नौकरी’ का वादा कांग्रेस ने किया था, वह आज सिर्फ जुमला साबित हुआ है। सरकार ने न तो अपना वादा निभाया और न ही युवाओं को सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया।