कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बाघ देखे जाने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में बाघ को खेत पार करते हुए साफ़ देखा गया। यह इलाका कप्तानगंज नगर पंचायत का है, जहां घनी आबादी और कई शिक्षण संस्थान स्थित हैं। रोज़ाना यहां हजारों छात्र-छात्राएं आते-जाते हैं। स्थानीय सच्चिदानंद इंटर कॉलेज के शिक्षक बीजू ने बताया कि रात में बड़े जानवर का आहट मिला था।