8 सितंबर दिन सोमवार शाम 5: बजे राजधानी जयपुर में इस बार अनोखी क्रिकेट मुकाबले का गवाह बनेगा यह मैदान बल्ले और गेंद नहीं बल्कि सुरो के सितारे और आवाज के जादूगर बढ़ते नजर आएंगे मौका है एबीसीएल आर्टिस्ट बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 2 का जिसका आयोजन स्पार्कल स्टार्ट की ओर से 9 सितंबर को मानसरोवर स्थित सुकून प्ले फिट बॉक्स क्रिकेट मैदान पर किया जा रहा है।