माननीय न्यायालय एसीजेएम खुर्जा द्वारा दोष सिद्ध पाए जाने पर अभियुक्त आमिर शाहरुख को 35 मा 15 दिन का कारावास और 1000 - 1000 रुपए के सजा से दंडित किया गया है, अभियुक्तों द्वारा वर्ष 2022 में थाना खुर्जा नगर निवासी के बाग से बिजली की मोटर चोरी करने की घटना की गई, पुलिस द्वारा यह जानकारी बृहस्पतिवार सुबह 10:44 पर दी गई।