गौहरी रेंज में तीन दिन लगातार 2 हाथियों के द्वारा वनकर्मियों ने संवेदनशील इलाकों में सघन गश्त की। राजा जी पार्क के जंगल में।ऐसे इलाके जहां पर स्रोत फूटे हुए हैं पैदल चलने में दिक्कत है वहां पर हाथियों से गश्त की गई। चीला से दो हाथी मंगाये गए थे। पार्क निदेशक डॉ कोको के निर्देश पर और रेंजर राजेश जोशी और डिप्टी रेंजर रमेश कोठियाल के नेतृत्व में हुई गश्त