नगर निगम क्षेत्रांर्गत विभिन्न वार्डों में बीते पांच दिनों से पेयजलापूर्ति पूर्ण रूप से ठप पड़ी हुई है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को टैंकरों के माध्यम से पेयजलापूर्ति की जा रही है। स्थानीय निवासीयो ने कहा कि बीते पांच दिनों से पेयजलापूर्ति न होने से उन्हें हेंडपंप के माध्यम से पानी ढोना पड़ रहा है।