गांव जमुला में आज श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया गया जिसमें पुरोहित संदीप शर्मा भवारना ने श्रीमद् भागवत कथा का संगत को बड़ी सरल भाषा में महत्व समझाया। इस दौरान हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति के उपरांत कथा को विराम दिया गया। भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थी संघ के प्रधान रमेश मिश्रा, उप प्रधान ओपी धीमान, सचिव कैप्टन देशराज शर्मा भी मौजूदरहे