कुल्लू जिला की धार्मिक नगरी मणिकरण के सरसाड़ी के पास पहाड़ी से पत्थर और मलबा लगातार गिर रहा है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घाटी में बीते दिनों में बारिश के बाद जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे है। और पूरी मणिकरण घाटी का संपर्क कुल्लू जिला से कटा हुआ है।