थाना अंकुर विहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान में दबिश देकर लाखों रुपये के अवैध पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर बताया कि दीपावली की इन पटाखों की बिक्री होने वाली थी और इन्हें इसलिए ही एकत्रित करके इस मकान में रखा हुआ था। पुलिस ने बताया पटाखे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।