हर साल मानसून के दौरान होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में सामाजिक वानिकी विभाग की भूमिका रहती है क्योंकि इसी विभाग के पास पौधे तैयार करने की जिम्मेदारी रहती है। जबलपुर में विभाग की तीन नर्सरी हैं जिनमें वर्ष 2025 के लिए 60 लाख पौधे तैयार किया जा चुके हैं जिनमें से जबलपुर कटनी मंडल और डिंडोरी वन विभाग ने 35 लाख पौधों कीबुकिंग कर दी गई है।