केशकाल क्षेत्र के ग्राम बांडापारा निवासी सियाराम कुलदीप ने सोमवार को 1 बजे जिला कार्यालय पहुंचकर पटवारी के खिलाफ कलेक्टर को आवेदन दिया है।आवेदक ने बताया है की उसके स्वयं के नाम पर पैतृक भूमि 16.94 एकड़ जमीन सन 1943 के पूर्व से है और उसमें कास्त करते आ रहा है।किन्तु पटवारी हल्का न. 15 के पूर्व पटवारी द्वारा उसे बिना बताए उसका नाम हटा कर बटवारा कर दिया है।