कोलायत की कपिल मुनि निशुल्क स्पोर्ट्स एकेडमी का 10 खिलाड़ियों का दल 29 से 31 अगस्त को ग्वालियर में होने वाली 14 वीं जूनियर और सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुआ है। इसमें 3 बालिकाएं और 7 बालक खिलाड़ी शामिल है।रामावतार सैन ने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ियों की टीम को धर्मशाला खेल ग्राउंड कोलायत से रवाना किया।