करौली मासलपुर चुंगी पुल के पास बोलोरो टेंपो में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक सर मथुरा बिलोनी माता से दर्शन कर लोगों से भरा एक टेंपो से वापस करौली आ रहा था।तभी मासलपुर चुंगी पुल के पास बोलेरो और टैंपू दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।जिससे टेंपो सवार दो व्यक्ति घायल हो गए।