उन्नाव जिला अस्पताल से महिला का पर्स हुआ गायब महिला का रो-रोकर बुरा हाल आपको बता दे कि पूरा मामला उन्नाव के जिला अस्पताल के ओपीडी का है जहां एक महिला बीपी की मरीज है वह दवा लेने के लिए जिला अस्पताल आई हुई थी लाइन में लगी थी तभी उसका झोला जिसमें उसका पर्स पड़ा हुआ था जिसमें पैसे रिपोर्ट घर की चाबी और एक मोबाइल था किसी ने चोरी कर लिया।