कछौना के ब्लॉक संसाधन केंद्र, परिषदीय स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों, शैक्षिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कछौना के परिषदीय शिक्षकों बर्रा घूमन धर्मेंद्र कुमार,मतुआ के शिक्षक आदर्श पटेल, नारायण देव के रामनरायण, सुठेना के सत्येंद्र कुमार, कामीपुर के अध्यापक अवधेश कुमार को सम्मानित किया गया।