शिवपुरी जिले की कोलारस कृषि उपज मंडी स्थित खाद गोदाम में बुधबार को खाद लेने पहुंचे सैकड़ों किसानों को निराशा हाथ लगी। कई किसान सुबह से ही लाइन में लगे रहे, लेकिन शाम 5 बजे तक भी उन्हें खाद नहीं मिल पाई। गोदाम में खाद का स्टॉक खत्म होने के कारण किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हो गए।तेज़ धूप और उमस के बावजूद किसान घंटों लाइन में खड़े रहे।