शामगढ़ में ढोल ग्यारस जल झूलनी एकादशी को लेकर पंचमुखी बालाजी मंदिर प्रांगण में समिति के सदस्यों की अहम बैठक रखी गई ।इस बैठक में नगर के सभी मंदिर के पुजारीयो को बुलाया गया और सुझाव मांगे गए ,सभी ने अपनी अपनी बात रखी और भव्य आयोजन को लेकर लिए गए अहम फैसले। होने वाले आयोजन को लेकर हुई चर्चा यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। समिति ने लिए कई फैसले पर हुई चर्चा।