आमेट पुलिस की बडी कार्यवाई: मार्बल फैक्ट्रियों से केबल चोरी करने वाला गैंग पकड़ा गया, शौक-मौज के लिए करते थे चोरी। आमेट और केलवा इलाके में मार्बल फैक्ट्रियों और गैंगसॉ से तांबे की केबल चुराने वाला एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। पिछले 6 महीने से फरार चल रहे बाबूलाल भील नाम के इस आरोपी को आमेट पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है।