विकासखंड फरह क्षेत्रमें सोमवार दोपहर हुई अचानक झमाझम बारिश के चलते रास्तों पर जल भराव हो गया अचानक बदले मौसम के मिजाज के चलते खुले नालों की गदगी रोड पर आ गई और सर्विस रोड से लेकर फरह की गलियों तक गंदगी लग गई स्थानीय लोगों ने पंचायत अध्यक्ष पर नालों की सफाई नहीं करने का आरोप लगाया कहां सफाई हुई होती तो गंदगी रोड पर नहीं आती और लोगों परेशान नहीं होते।