बरपाली गांव में 23 अगस्त 2025 को हुई ग्रामसभा के दौरान हुए विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस घटना में पूर्व जनपद सदस्य राजू खत्री एवं उनके परिवार के साथ मारपीट की गई थी। इसके बावजूद ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुरेंद्र यादव पर दबाव बनाकर उरगा थाना में FIR दर्ज कराई गई, जिसमें यह उल्लेख किया गया कि राजू खत्री ने ही मारपीट और गाली-गलौच किया था।