फतेहपुर जनपद के मलवा विकासखंड क्षेत्र के दरियापुर गांव के समीप गंगा नदी का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है। सोमवार को गंगा का जलस्तर खतरे की निशान से 8 सेंटीमीटर कम हो गया। जिसके चलते बाढ़ पीड़ित लोगों ने राहत महसूस किया। दरियापुर गांव के समीप बनाए गए राहत शिविर केंद्र के समीप सोमवार की शाम करीब 4:00 बजे सफाई कराई गई और दवा का भी छिड़काव हुआ। अधिकारी मौजूद रहे।