सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर में दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर शहडोल संभाग की कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने कहा कि दिव्यांग होना कमजोरी नहीं, सोच ही सबसे बड़ी ताकत होती है। उन्होंने प्रशासन व बैंकों को दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए।