प्रशासन की अतिक्रमण हटाओ महिम लगातार जारी है नगर के बाजारों को सुंदर व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं । नगर पालिका कर्मचारियों ने गुलजार शाह मजार के पास किला चौक पर दुकानों के बाहर लगी तीन शेड हटवाने की कार्रवाई की दुकानदारों ने स्वयं अपनी इच्छा से दुकान को ऊपर लगे टीन शेड हटाए और प्रशासन का सहयोग किया.