लांगरा नदी में एक युवक के डूब जाने का मामला सामने आया है। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर सिविल डिफेंस और एसडीआरफ की टीम नदी में उतर गई और डूबे हुए युवक की तलाश कर रही है।लांगरा थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल ने शनिवार दोपहर 2:00 बताया कि गांव बुगडार निवासी वीर सिंह जाटव पुत्र राम सिंह जाटव लांगरा नदी पर बनी पुलिया को पार कर रहा था तभी वह नदी में बह गया।