तिल्दा के समीपस्थ ग्राम कोटा से विगत 26 अगस्त से लापता नाबालिग लगभग 14 वर्षीय लड़के का शव गांव के बाहर पैठू नुमा तालाब में झाड़ियों के बीच से बरामद किया गया है, शव सड़ चुका है। नाबालिग के हत्या की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। फॉरेंसिक टीम सहित एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम भी तिल्दा पहुंची है, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।