गुना कैंट थाना के नानाखेड़ी मंडी में खाद वितरण केंद्र के पास 21 अगस्त रात में कर्नलगंज निवासी अनिल करोसिया की धारदार हथियार से हत्या हो गई। मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। मृतक का 22 अगस्त को जिला अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने कुछ संदिग्ध राउंड अप किए है। फिलहाल हत्या के कारणों की पुष्टि नही हुई, पुलिस जांच में जुटी है।