राजकीय प्राथमिक स्कूल फोर्ती में शिक्षक कमल राय और शिक्षिका रीता राय ने गुरुवार शाम पांच बजे बताया कि उनके पुत्र गौरव राय की प्रारंभिक शिक्षा होली विजडम एकेडमी लोहाघाट से हुई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथ्स ऑनर्स करने के बाद लोहाघाट के पुस्तकालय से स्वाध्याय किया। गौरव ने अपनी सफलता के श्रेय अपनी दादी लक्ष्मी देवी, अपने माता पिता तथा अपने गुरुजनों को दिया है