बरेली उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड के सभापति वीरू साहनी ने आज सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पहली समीक्षा बैठक की है सब कुछ ठीक मिला बस कुछ एक खामियां जो विभाग द्वारा प्रचार प्रसार सही से नहीं हो पा रहा है उसको ठीक करने को लेकर विचार विमर्श किया गया है। इसको लेकर नई रणनीति बनाकर सारी व्यवस्थाएं ठीक की जाएंगी।