बुधवार को छुटमलपुर के देहरादून रोड पर ग्रामीण पत्रकार असोशियशन की बैठक का आयोजन किया गया है l मुख्य अतिथि तहसील अध्यक्ष एसएम हुसैन जैदी ने कहा की पत्रकार हितों की रक्षा और उनके मान समनान को सर्वोपरि रखा जायेगा l और हर स्तिथि मे संगठन पत्रकारों के साथ खड़ा है l इस दौरान पत्रकार सुनील जायसवाल, आसिफ, फुरकान मलिक, अब्दुल बारी आदि मौजूद रहे हैँ l