पेटरवार के तेनुघाट डैम के पांच फाटक शनिवार को खोले गए हैं। समय लगभग 12 बजे बताया गया कि लगातार बारिश जारी है।फटाक खोले जाने के बाद दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गई है।इस कारण नदी के आसपास रहने वाले को अलर्ट की गई है।बताया जाता है की तेनुघाट डैम के गेट खोलने से दामोदर नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है और नदी के किनारे।