35 वीं दो दिवसीय यूपी स्टेट थ्रो बॉल चैम्पियनशिप का आयोजन मंगलवार से कुलपहाड के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में होने जा रहा है। इस चैम्पियनशिप के बालक वर्ग में प्रदेश के महोबा , बांदा , चित्रकूट , झांसी , हमीरपुर , प्रतापगढ़ , प्रयागराज , कौशाम्बी , आगरा , कानपुर , मेरठ व लखनऊ समेत 12 टीमें व बालिका वर्ग में प्रदेश के चैर जिलों की टीमें हिस्सा ले रही।