पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे अवैध नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है। बताया जा रहा है कि थाना परिसर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित मेला मैदान में चाय-पान की गुमटी के सहारे गांजा बेचा जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की उदासीनता के कारण यह धंधा दिनोंदिन फल-फूल रहा है। नशे का यह जाल अब युवाओं को बर्बाद कर रहा है।