*धीरेन्द्र शास्त्री ने नेपाल के युवाओं से की अपील: “जोश में होश न खोएं, शांति से लाएं क्रांति”* भारत के प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, धीरेन्द्र शास्त्री नेपाल के युवाओं से शांति और धैर्य का मार्ग अपनाने की भावुक अपील की है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “जोश में होश न खोएं। हमें अपने देश को बहुत आगे लेकर जाना है.