प्रखंड क्षेत्र के ठाहर गांव में अभय झा के आवास पर अनंत चतुर्दशी का विशेष पूजन आयोजन किया गया। दर्जनों श्रद्धालुओं ने अपने घरों से 14 गांठों वाली अनंत डाली लेकर पूजा में भाग लिया। डाली में फूल, फल, मिठाई, नारियल, धूप और दीप सहित अन्य पूजन सामग्री शामिल थी।