करारी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटियों को घर से निकाल दिया। बरई बंधवा गांव के संजय की पत्नी विमला की 18 माह पहले मृत्यु हुई थी। विमला की मौत के बाद एक साल तक संजय ने बच्चों का पालन-पोषण किया। पिछले छह महीने से संजय नशे में धुत होकर बेटियों सोनी, पूनम, आंचल और काजल के साथ मारपीट करने लगा। वह उन्हें गालियां भी देता था।