खरगोन में राज्य आनंद संस्थान द्वारा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मोतीपुरा में आनंद सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कक्षा 11वीं व 12वीं में छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त जीवन शैली में पढ़ाई की विभिन्न विधाओं के तहत बताया गया। जिला समन्वयक केबी मंसारे ने आनंद संस्थान का परिचय दिया।