लाइनमैन शिवकुमार विद्युत फाल्ट सुधारते समय करंट की चपेट में आ गया। वह अलीपुरा पावर हाउस में कार्यरत हैं और पोल पर काम कर रहे थे। करंट लगने से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत गंभीर है। घटना ने क्षेत्र में बिजली सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।