कस्बा अतरौली में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र बता दे जनपद अलीगढ़ की कस्बा अतरौली में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा वेरावल की पुलिया से होकर नगर के दर्जनों मार्गो से ब्राह्मण करते हुए बाई वाला मंदिर वेरावत की पुलिया पर जाकर समापन हुई