टाटा 407 गाड़ी चोरी के एक मामले की जांच चौकी किठाना पुलिस प्रभारी एसआई जयभगवान की अगुवाई में एचसी सुखदेव की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कैराना जिला शामली यूपी निवासी फरीद, झिंझाना जिला शामली युपी निवासी उसमान तथा गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी।